ईमान वालों के लिए सरदार है

हज़रत अबुजर गिफ्फारी र.अ. और हज़रत सलमान फारसी र.अ. फरमाते है कि :-

रसूलअल्लाह ﷺ ने अमीरूल मोमिनीन अली इब्ने अबुतालिब (अलैहिस्सलाम) का हाथ पकड़ा और फ़रमाया…

“ये सब से पहले मुझ पर ईमान लाया,और क़यामत के दिन मुझ से सब से पहले मुसाफा करेगा, ये सिद्दीक ए अकबर है, ये फारुक है इस उम्मत का, इस के जरिए हक और बातिल के दरमियान फ़र्क किया जाता है, ये अलीع ईमान वालों के लिए सरदार है, और माल ज़ालिम का सरदार है”

📚📚 अहलेसुन्नत क़ुतुब – अल मोअजम अल कबीर ज़िल्द-4, सफ़ा-507, हदीस-6061,