1500 Milad e Nabi Pak ﷺ

(हुजुर सल्लल्लाहु अलैह व सल्लम का खुद मिलाद कि खुशी मे जानवर ज़िब्हा करके खाना खिलाना )

तिबरानी अल मजुअल ओसत कि जिल्द नम्बर एक हदीस नम्बर 994 हजरत अनस रज़ियल्लाहु अन्हु से
रिवायत है कि
नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैह व सल्लम ने एलाने नबुवत के बाद खुद अपना अकिका किया

हदीस मे ये अलफ़ाज़ अक्का अन नफसेही इसलिये आया कि रावी को गलत फहमी हो गयी कि ये अकिका था

ईमाम जलालुद्दीन सुयुती रहमतुल्लाह अलैह ने अपने फतावा अल हावी कि जिल्द एक सफा 196 पर इस हदीस के तहत  लिखा है कि

आपका अकिका आपकी विलादत के सातवे दिन आपके दादा हजरत अब्दुल मुत्तलिब ने कर दिया था और अकिका दौबारा नही किया जाता
ये आपकी विलादत के शुक्र गुज़ारी और इज़हारे  मसर्रत यानी खुशी मे आपने जानवर जिब्हा करके अपने अकारिब व अज़िज़ो को बुलाकर खिलाया था

Leave a comment