ताज़िए शरीफ़ किसके नज़दीक जायज़ है ??

ताज़िए शरीफ़ किसके नज़दीक जायज़ है किसके नज़दीक हराम है और ताज़िया दारी किस किस ने कि थी और आज कौन कौन करता हैं इस पोस्ट को ध्यान से पुरा पढ़े ⁉️

जो लोग कहते हैं कि अहले सुन्नत मे ताजियादारी_हराम है !
तो क्या ये सब सिलसिले अहले सुन्नत के नहीं है⁉️
जिन सिलसिलो मे ताजियादारी जायज़ है वो ये भारत के बहुत मशहूर सिलसिले हैं और इन्हीं सिलसिलों के बुजुर्गो ने भारत में इस्लाम फहलाया है ग़ौर से पढ़ो प्यारे सुन्नी मुसलमान भाईयों
सिलसिला ए मदारिया में ताज़िया दारी जायज़ है
सिलसिला_ए_कादरिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_रिफाइया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_चिश्तिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_सोहरवरदिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_नक्शबंदिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_कुतुबी मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_फरीदी मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_साबरिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_निजामिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_कलंदरिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_अशरफिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_वारसिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_नियाज़ी मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_हमदानिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_बंदानवाज़ मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_चहेलशाही मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_शाज़लिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_गाज़रोनिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_तेफुरिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_बरकातिया मे ताजियादारी जायज़ है !

( सिलसिला ए बरकातिया से ही मौलाना अहमद रज़ा खान बरेलवी को खिलाफत मिली है ) जब मौलाना अहमद रज़ा खान बरेलवी के पीर ( सययद अब्दुल हुसैन अहमद नूरी ) के आस्ताने पर ताजियारी होती हैं तो फिर रज़वी (रज़ा वाले) बरेलवी क्यो नही करते ताजियारी ???

फकत सिलसिला ए रिज़वीया यानी बरेलवी मे ताजियारी हराम है 🤔 और देवबंदियो मे भी ताजियारी हराम है देवबंदियो को अहले बैत से मोहब्बत नही है और तो क्या फिर सिलसिला ए रिज़वीया बरेलवियों को भी अहले बैत से मोहब्बत नही है ??

बाकी सिलसिले वाले सब के सब अहले बैत आले नबी औलाद ए अली से है मौला हुसैन पाक से है इसलिए हमारे यहाँ ताजियारी जायज़ है और रहेगी ताजियादारी जारी इंशाअल्लाह !!

Important_Sentence💯

1200,800-900 साल पुराने कद़ीम सिलसिलों की पैरवी करोगे या 100 साल पुराना सिलसिला बरेलवी देवबंदी वाहबी की पैरवी करो गे  फ़ैसला आप को करना है प्यारे सुन्नी मुसलमान भाईयों⁉️
हक़ मौला हुसैन अलैहिस्सलाम हुसैनियत ज़िंदाबाद ताज़िए शरीफ़ ज़िंदाबाद ताज़िया दार ज़िंदाबाद
यज़ीदियत मुर्दाबाद मुर्दाबाद
1200 साल पुरानी ख़ानक़ाह ए आलिया मदारिया मकनपुर शरीफ़ कानपुर नगर युपी इंडिया के ताज़िए शरीफ़ की ज़ियारत करें विडियो में

हर्श के रोज़ अहले बैत अलैहिस्सलाम की मोवददत मोहब्बत काम आएगी नाके किसी मुल्ला जी की क्यूं के मौला हसन मौला हुसैन अलैहिस्सलाम जन्नत के सरदार हैं कोई मुल्ला नहीं जनाब⁉️

हिन्दुस्तान की 3 ख़ानकाह शरीफ ऐसी है जो सबसे कद़ीम ख़ानकाह शरीफ है उन तीनो खानकाहो मे भी ताजियारी होती हैं !
1) ख़ानकाहे मदारिया मकनपुर शरीफ
   ( 1200 साल क़दीम  खानकाह शरीफ़ )
2) ख़ानकाहे चिश्तिया अजमेर शरीफ
   ( 853 साल क़दीम खानकाह शरीफ )
3) ख़ानकाहे रिफाइया बड़ी गादी मुबारक सूरत शरीफ
   ( 840 साल क़दीम खानकाह शरीफ )

     गुलाम_ए_अहले बैत अलैहिस्सलाम ज़िंदाबाद
ये हमारी बात याद रखना सुन्नी मुसलमान भाईयों
ताज़िए शरीफ़ जायज़ है हलालियों के लिए
ताज़िए शरीफ़ हराम है हरामियों के लिए

*अहले बैत से मुखालिफत करने वाला शैतान की जमात से है सहिह उल इस्नाद हदीस

✋ *अहले बैत से मुखालिफत करने वाला शैतान की जमात से है सहिह उल इस्नाद हदीस*👊

हजरत अब्दुल्ला बिन अब्बास (राजी अल्लाह अन्हुमा) फरमाते है: रसूल अल्लाह (सलअल्लाहु अलैहे वआलेही वसल्लम) ने इरशाद फ़रमाया: सितारे जमीन वालों के लिए डूबने से बचाव (का सबब) है और मेरे *अहले बैत* मेरी उम्मत को इख्तीलाफ से बचाने का सबब है, *अरब का कोई कबीला अगर उनकी मुखालिफत करेगा तो वो शैतान की जमात करार पाएगा,,*

अल मुस्तद्रक हाकिम जिल्द:4 हदीस नं: 4715
*********

: इस हदीस के मद्दे नज़र में तमाम लोगों से पूछना चाहता हूं के क्या ये फरमान रसूल अल्लाह saws ने यूं ही बेवजह बोल दिया था या उनको इस बात का इल्म था के मेरे इस दुनिया से जाने के बाद मेरे अहलेबेत (हज़रत अली,हज़रत फातिमा ,इमाम हसन,इमाम हुसैन अलैहिमुस्सलाम अजमइन) से अलग अलग वक्त इख्तलाफ करने और जंग करने भी कुछ लोग आयेंगे ??

मेरा तो ये अकीदा है की अल्लाह के रसूल saws कोई भी कलाम बेवजह नही करते बल्कि वो को भी बोलते हैं वो हुक्म ऐ खुदा होता है।

अब अगर ये बात खुद नबी saws ने बयान फरमाई है तो फिर जो जो भी इंसान इन अहलेबेत अलेहिस्सलाम के मुकाबले में आया और इन हज़रात को ज़हनी या जिस्मानी नुकसान पहुंचाया या तकलीफ पहुंचाई वो सब लोग नबी saws के हुक्म के मुताबिक़ *शैतान की जमात* क़रार पाएंगे।

अब आप लोग ख़ुद तहकीक की जिए के
हज़रत अली अलैहिस्सलाम के मुक़ाबले कौन आया ??

हज़रत फातिमा ज़हरा सलाम उल्लाह अलेहा के मुकाबले कौन कौन आया??

हज़रत इमाम हसन अलेहिस्सलाम के मुक़ाबले कौन आया??

हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के मुकाबले में कौन आया??

*फैसला आप खुद कीजिए??*

इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को खत लिखकर बुलाने वाला ईमाम बुखारी के नजदीक सहाबी ए रसूल है..

🔥 इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को खत लिखकर बुलाने वाला ईमाम बुखारी के नजदीक सहाबी ए रसूल है..🔥

✍️ इमाम इब्ने असीर जजरी ने उस्दुल गाबा और तारीख ए कामिल में, सिब्त इब्ने ज़ौजी ने तजकिरातुल ख्वास में, इमाम अब्दुल बर्र ने अल इसतियाब में, इमाम इब्ने हज़र अस्क़लानी ने ‘अल इसाबा फी तम्यीजुस्सहाबा’ में और इसके अलावा तारीख ए आसम कूफी वगैरह में है कि हुसैन अलैहिस्सलाम को खत लिखकर बुलाने वालों में सुलेमान बिन सुर्द मशहूर था और इसी के घर पर लोगों ने मीटिंग करके उपाय निकाला कि किस तरह से हुसैन अलैहिस्सलाम को यहां बुलाया जाए.??
जैसे कि उस्दुल गाबा में इसके बारे में है कि “ये उन लोगों में है जिन्होंने हुसैन बिन अली अलैहिस्सलाम को माविया की वफात के बाद कूफा में बुलाया था और जब वो कूफा में आए तो उनके साथ होकर ना लड़े।”
सिब्त इब्ने ज़ौजी ने तजकिरातुल हुफ्फाज़ में और इमाम इब्ने असीर जजरी ने तारीख ए कामिल में लिखा है कि “खत लिखने वालों में सुलेमान बिन सुर्द प्रमुख था और इसके बाद कूफा के बड़े बड़े लोगों ने भी खत लिखे और इसके बाद कूफा से खत कसरत से लिखे जाने लगे।”
इस कमीने सुलेमान बिन सुर्द से बुखारी ने सही बुखारी में पांच जगहों पर रिवायत लिया है और इमाम बुखारी ने ‘अल आदाब उल मुफरद’ में इसे अस्हाबुन्नबी (नबी का सहाबी) कहा है।
इमाम इब्ने जरीर तबरी ने तारीख ए तबरी के 60 हिजरी के बयान में लिखा है कि जब हुसैन अलैहिस्सलाम कूफा पहुंचे तो एक भला शख्स मिला जिसने कहा कि –
“हम आपको खुदा की कसम देते हैं कि अपनी जान का और अपने अहले बैत का ख्याल कीजिए कि इसी जगह से पलट जाएं। कूफा में ना कोई आपका यार-ओ-मददगार है और ना आपके शिया ही.., बल्कि हमें तो खौफ इस बात का है कि वो लोग आपकी मुखालिफत ना करें।”

तबरी ने अम्र बिन साद के खत को नकल किया है जिसमें उसने हुसैन अलैहिस्सलाम से वफा करने और साथ देने का वादा किया मगर जब कर्बला में जंग का आगाज हुआ तो सबसे पहला तीर इसी ने चलाया- अफसोस कि ये भी अहले सुन्नत के नजदीक सहाबी है।
पता चला कि जिस तरह आज मुसलमान के भेष में मुनाफिक छिपे हुए हैं उसी तरह उस समय भी मुनाफिकों ने शियाने-अली का लिबास ओढ़कर हुसैन अलैहिस्सलाम को धोखे से बुलाया और गद्दारी की।
ऐसा नहीं है कि कूफा में सभी एक जैसे थे मगर हुसैन अलैहिस्सलाम का साथ देने वाले बहुत थोड़े से लोग थे जिन्होंने हुसैन अलैहिस्सलाम का साथ देकर अपने शिया होने का हक अदा किया।
वाक्या कर्बला के बाद एक यजीदी सिपाही ने यजीद को शहादते हुसैन का मुबारकबाद देते हुए कहता है-
أَبْشِرْ يَا أَمِيرَ الْمُؤْمِنِينَ بِفَتْحِ اللَّهِ عَلَيْكَ وَنَصْرِهِ، وَرَدَ عَلَيْنَا الْحُسَيْنُ بْنُ عَلِيِّ بْنِ أَبِي طَالِبٍ وَثَمَانِيَةَ عَشَرَ مِنْ أَهْلِ بَيْتِهِ، 🔹وَسِتُّونَ رَجُلًا مِنْ شِيعَتِهِ🔹
👆यह बात इमाम इब्ने कसीर ने अल बिदाया वन निहाया के ग्यारहवीं जिल्द के सफा 556 पर लिखा है, यानि-
“ए यजीद आपको मुबारक हो, आपको फत्ह मिली है। हमने हुसैन को और इनके अहल में से अट्ठारह बंदों को कत्ल किया है और وَسِتُّونَ رَجُلًا مِنْ شِيعَتِهِ
उनके साथ उनके शिया भी कत्ल हुएं।”

आप खुद दिए गए लिंक को क्लिक करके सीधे उस सफे को पढ़ सकते हैं 👇
https://archive.org/details/Albidaya_Wannihaya/bn11/page/n555/mode/1up?view=theater

इसी तरह कूफा के बारे में एक शाफाई आलिमे दीन ‘मुहम्मद बिन उमर शाफाई’
(محمد بن عمر بن مبارك الحميري الحضرمي الشافعي)
अपनी एक किताब में लिखते हैं कि-
وكان آئمة علماء الکوفة الذي صحبوا عمر وعليا كعلقمة والاسود وشریح القاضی وغیرھم ، یرجعون قول عمر علی قول علي.

(الحسام المسلول على منتقصي أصحاب الرسول ,ص 38)
यानि, ‘कूफा में बड़े बड़े फुक्हा रहते थे हजरत उमर की सोहबत में, और हजरत अली की सोहबत में अलकमह, असवद और काजी सुरेह और इसके अलावा अन्य लोग थे लेकिन [वहां के लोग] हज़रत उमर के कौल को हज़रत अली अलैहिस्सलाम के कौल पर तरजीह (वरीयता, प्रमुखता) देते थे।”

निष्कर्ष यह निकलता है कि पहले कूफा में जो भी लोग थे उनमें से कुछ लोग अली अलैहिस्सलाम के पैरोकार थे तो कुछ हजरत उमर रदी0 को मानने वाले थे मगर वहां की अक्सरियत हजरत उमर के कौल को अली अलैहिस्सलाम के कौल पर प्रमुखता देते थे..इस तरह वहां के शिया का अकीदा था।
किताब के सफे का लिंक 👇
https://archive.org/details/0407-pdf_202101/page/n37/mode/1up?view=theater