ताज़िए शरीफ़ किसके नज़दीक जायज़ है ??

ताज़िए शरीफ़ किसके नज़दीक जायज़ है किसके नज़दीक हराम है और ताज़िया दारी किस किस ने कि थी और आज कौन कौन करता हैं इस पोस्ट को ध्यान से पुरा पढ़े ⁉️

जो लोग कहते हैं कि अहले सुन्नत मे ताजियादारी_हराम है !
तो क्या ये सब सिलसिले अहले सुन्नत के नहीं है⁉️
जिन सिलसिलो मे ताजियादारी जायज़ है वो ये भारत के बहुत मशहूर सिलसिले हैं और इन्हीं सिलसिलों के बुजुर्गो ने भारत में इस्लाम फहलाया है ग़ौर से पढ़ो प्यारे सुन्नी मुसलमान भाईयों
सिलसिला ए मदारिया में ताज़िया दारी जायज़ है
सिलसिला_ए_कादरिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_रिफाइया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_चिश्तिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_सोहरवरदिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_नक्शबंदिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_कुतुबी मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_फरीदी मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_साबरिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_निजामिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_कलंदरिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_अशरफिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_वारसिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_नियाज़ी मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_हमदानिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_बंदानवाज़ मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_चहेलशाही मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_शाज़लिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_गाज़रोनिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_तेफुरिया मे ताजियादारी जायज़ है !
सिलसिला_ए_बरकातिया मे ताजियादारी जायज़ है !

( सिलसिला ए बरकातिया से ही मौलाना अहमद रज़ा खान बरेलवी को खिलाफत मिली है ) जब मौलाना अहमद रज़ा खान बरेलवी के पीर ( सययद अब्दुल हुसैन अहमद नूरी ) के आस्ताने पर ताजियारी होती हैं तो फिर रज़वी (रज़ा वाले) बरेलवी क्यो नही करते ताजियारी ???

फकत सिलसिला ए रिज़वीया यानी बरेलवी मे ताजियारी हराम है 🤔 और देवबंदियो मे भी ताजियारी हराम है देवबंदियो को अहले बैत से मोहब्बत नही है और तो क्या फिर सिलसिला ए रिज़वीया बरेलवियों को भी अहले बैत से मोहब्बत नही है ??

बाकी सिलसिले वाले सब के सब अहले बैत आले नबी औलाद ए अली से है मौला हुसैन पाक से है इसलिए हमारे यहाँ ताजियारी जायज़ है और रहेगी ताजियादारी जारी इंशाअल्लाह !!

Important_Sentence💯

1200,800-900 साल पुराने कद़ीम सिलसिलों की पैरवी करोगे या 100 साल पुराना सिलसिला बरेलवी देवबंदी वाहबी की पैरवी करो गे  फ़ैसला आप को करना है प्यारे सुन्नी मुसलमान भाईयों⁉️
हक़ मौला हुसैन अलैहिस्सलाम हुसैनियत ज़िंदाबाद ताज़िए शरीफ़ ज़िंदाबाद ताज़िया दार ज़िंदाबाद
यज़ीदियत मुर्दाबाद मुर्दाबाद
1200 साल पुरानी ख़ानक़ाह ए आलिया मदारिया मकनपुर शरीफ़ कानपुर नगर युपी इंडिया के ताज़िए शरीफ़ की ज़ियारत करें विडियो में

हर्श के रोज़ अहले बैत अलैहिस्सलाम की मोवददत मोहब्बत काम आएगी नाके किसी मुल्ला जी की क्यूं के मौला हसन मौला हुसैन अलैहिस्सलाम जन्नत के सरदार हैं कोई मुल्ला नहीं जनाब⁉️

हिन्दुस्तान की 3 ख़ानकाह शरीफ ऐसी है जो सबसे कद़ीम ख़ानकाह शरीफ है उन तीनो खानकाहो मे भी ताजियारी होती हैं !
1) ख़ानकाहे मदारिया मकनपुर शरीफ
   ( 1200 साल क़दीम  खानकाह शरीफ़ )
2) ख़ानकाहे चिश्तिया अजमेर शरीफ
   ( 853 साल क़दीम खानकाह शरीफ )
3) ख़ानकाहे रिफाइया बड़ी गादी मुबारक सूरत शरीफ
   ( 840 साल क़दीम खानकाह शरीफ )

     गुलाम_ए_अहले बैत अलैहिस्सलाम ज़िंदाबाद
ये हमारी बात याद रखना सुन्नी मुसलमान भाईयों
ताज़िए शरीफ़ जायज़ है हलालियों के लिए
ताज़िए शरीफ़ हराम है हरामियों के लिए

Leave a comment