अली (عَلَیهِ‌السَّلام)!  तुम्हारी मिसाल कुएं की है।

रसूल अल्लाह ﷺ ने इरशाद फ़रमाया👇

ऐ अली (عَلَیهِ‌السَّلام)!  तुम्हारी मिसाल कुएं की है।
लोग कुएं के पास आते हैं वोह ख़ुद लोगों के पास चलकर नही जाता।
अगर यह उम्मत तुमको अपना ख़लीफ़ा तस्लीम कर ले तो तुम भी उन्हें क़ुबूल कर लेना और अगर यह लोग तुम्हारे पास ना आयें तो तुम भी उनके पास मत जाना।

📚 ऐहले’सुन्नत हवाला:- उसद अल-ग़ाबह फ़ि मारिफ़त अल-सहाबा (इब्न अथीर), सफ़ाह 881

Leave a comment