अहमद_मुहिउद्दीन_पीरी

अहमद मुहिउद्दीन पीरी एक तुर्क जहाज़ी जियोग्राफर और मान चित्रकार थे उन्हे आद उनकी मशहूर किताब ‘किताब ए बहरीया’ के लिए जाना जाता है जो की नक्शों और चार्टों का कलेक्शन है एक किताब में भू-मध्य सागर के मुख्य शहरो और बंदरगाहों का वर्णन है साथ ही शुरूआती नेविगेशनल तकनीकों के साथ-साथ अपने समय के लिए अपेक्षाकृत सटीक चार्ट पर विस्तृत जानकारी शामिल है,

इन को शोहरत तब मिली जब 1513 में इन्होंने विश्व मान चित्र का तैयार किया था ये मानचित्र 1929 में तुर्की के तोपकापी म्यूज़ियम में खोजा गया था इसके बाद ही लोगो को इनके बारे में जाना,

उनका विश्व मानचित्र नई दुनिया को दर्शाने वाला सबसे पुराना तुर्की एटलस है, और अमेरिका के सबसे पुराने मानचित्रों में से एक है जो अभी तक भी मौजूद है,

1528 में, पिरी रीस ने दूसरा विश्व मानचित्र बनाया, जिसका एक छोटा सा टुकड़ा (उत्तर में लैब्राडोर और न्यूफाउंडलैंड से लेकर फ्लोरिडा, क्यूबा, हिस्पानियोला, जमैका और दक्षिण में मध्य अमेरिका के कुछ हिस्सों को दर्शाता हुआ अभी भी मौजूद है ll

Leave a comment