












पाक नबी मुहम्मद रसूलुल्लाह ﷺ की (मीलाद)विलादत
_विलादत से पहले वालिद सैयदना अब्दुल्लाह ع और बाद में वालिदा सैयदा आमेना س का विसाल_
*_दादा अब्दुल मुत्तलिब ع की इजाज़त से चचा अबुतालिबع की कफालत में परवरिश पायी_*
_चचा ने अपने बेटो से ज्यादा मोहब्बत से भतीजे की परवरिश की। चची फातिमा बिन्ते असद س ने आपको अपने खुद के बेटो से ज्यादा बेपनाह मोहब्बत दी_
*_जवानी में भतीजे का निकाह का पैगाम लेकर चचा खुद मल्लिका ए अरब सैयदा खदिजतुल कुबरा س बिन्ते खुवालिद का हाथ मांगने उनकी दहलीज पर गये और रिश्ता तय किया,और खुद निकाह का खुत्बा देकर निकाह पढाया_*
_अपनी आखिरी सांस तक भतीजे मुहम्मद ﷺ का साथ दिया और हर तरह से हिफाज़त की, खुदा ने भी एसी परवरिश को आपना सलाम पेश करते हुए अबुतालिब ع की परवरिश को खुद की परवरिश बताई_
*_करोड़ो सलाम और मुबारकबाद है उस जाते अबुतालिब ع और फातिमा बिन्ते असद س (वालेदैन मौला अली (ع) पर जिन्होंने एक यतीम आखिरी नबी और रसूल ﷺ की परवरिश की ❤️🙏🏻_*
_आज उन्ही रहमतुल्लिल आलमीन ﷺ की विलादत का दिन है (दुरुदो सलाम का हदिया पेश करे ) 🙌🏻_
*_पूरी कायनात के हर जर्रे ने पुकारा मरहबा मरहबा, अहलन व सहलन या मोहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ , आप भी झुम झुम कर कहो सरकार की आमद…..मरहबा🥀🥀💐💐🌹🌹_*



