

मुस्नद अहमद की शराब के मुतल्लिक एक सही रिवायत
शैख सुएब अरनाऊत मुहक्किके किताब मुस्नद अहमद इब्ने हंबल इस हदीस के जिम्न में नकल करते हे
इसके इस्नाद कवि हे, इस के रावी हुसैन, वोह इब्ने वाकिद अल मरवजी हे जिन से आसहाबे सुन्नत ने रिवायत लि हे
और मुस्लिम में उनकी हदीस की मुताबअत की हे और बुखारी में ता’ लिक की हे और वोह सच्चे हे कोई हरज की बात नही ओर इस रिवायत के बाकी रिजाल षिका है ।,,
उबैदुल्लाह बिन बुरेदह (रजी अल्लाह ताआला अन्हो) कहते है
की एक मरतबा मैं और मेरे वालिद हजरत मुआविया के पास गए उन्हों ने हमे बिस्तर पर बिठाया फिर खाना पेस किया
जो हमने खाया फिर पीने के लिऐ (नबीज) शराब लाई गई जिसे पहले हजरत मुआविया ने नोश फरमाया फिर मेरे वालिद को उस का बरतन पकड़ा दिया तो वोह कहने लगे
की जब से नबी (साल,अल्लाहो अलयहे व आलेही व सल्लम) ने इसकी मुमानअत फरमाई है मैंने इसे नही पिया,
फिर हजरत मुआविया ने फरमाया की में कुरेश का खूब सूरत तरीन नौ जवान था
ओर सब से ज्यादा उम्दा दांतो वाला था मुझे दूध या अच्छी बाते करने वाले इन्सानो के इलावा इस (नबीज़)शराब से बढ़ कर किसी
चीज में लज्जत नही महसूस होती थी
हवाला
1, मुस्नद अहमद इब्ने हम्बल (अरबी) 38/25–26 रकम: 22941, इंटरनेशनल नंबर : 22991
2, मुस्नद अहमद बिन हम्बल (उर्दू) 10/663 रकम : 23329, इंटरनेशनल नंबर : 22991

