https://youtube.com/shorts/AbS-c4hrkq8?si=JWEKZPX67YKWFT52
सारे मोलबी कहते है हज़रत बिलाल नबी के ग़म में इतना ग़मगीन थे की आपने मदीना छोड़ दिया अब आप ही बताये क्या नबी ऐ पाक का ग़म बाकी शाम में जाकर कम हो गया??? रब्बे अकबर की कसम हज़रत बिलाल ने नबी ऐ पाक के ग़म में मदीना नहीं छोड़ा मदीना छुड़ाया गया किस वजह से 18 ज़िलहज के बाद मदीने में हज़रत बिलाल ने अली उन वलीउल्लाह पढना शुरू किया अज़ान में ख़ुदा की कसम अली उन वलीउल्लाह 18 ज़िलहज़ के बाद ग़दीर ऐ ख़ुम से वापसी पर हज़रत बिलाल ने अली उन वलीउल्लाह पढना शुरू किया और पाक नबी के बाद उन लोगो ने कहा के बिलाल या तो मदीना छोड़ दे या अली उन वलीउल्लाह छोड़ दो, बिलाल ने कहा मदीना छोड़ दूंगा अली उन वलीउल्लाह नहीं छोडूंगा

