नवाब बाँदा अली बहादुर

महारानी लक्ष्मी बाई ने नवाब बाँदा अली बहादुर को राखी बाँधी थी उन दोनों में भाई बहन का अटूट रिश्ता था यही वज़ह थी बहन ने भाई से मदद मांगी तो अली बहादुर ने अपनी फोज का एक बहुत बड़ा हिस्सा महारानी लक्ष्मी बाई को दो हजार फोज नाना साहब को दो हजार फोज राव साहब को दो हजार फोज तातया टोपे को दो हजार फोज मय घुड़ सवारों गोला बारूद ओर असलहा की मदद की जो अपने आप में एक बहुत बड़ी मदद थी भाई होने के नाते महारानी लक्ष्मी बाई के शहीद होने के आखिरी वक्त तक नवाब अली बहादुर रानी लक्ष्मीबाई का साथ देते रहे ओर रानी लक्ष्मीबाई का अंतिम संस्कार भी आपके द्वारा बाबा गंगा दास की कुटीया में अंग्रेजों से बचाकर करवाया नवाब अली बहादुर बाँदा आखिरी वक्त पर भी रानी लक्ष्मीबाई के साथ रहे यही वह राखी का पवित्र बंधन था जो नवाब अली बहादुर ने निभाया । ओर अपने देश की आजादी की खातिर अंग्रेजों से लड़ते हुए अपना जान माल हुकूमत सब दांव पर लगा दिया ।

Leave a comment