कमाले अदल

हज़रत फारूके आज़म रज़ियल्लाहु तआला अन्हु के अहले ख़िलाफ़त में हज़रत उमरू बिन आस रज़ियल्लाहु तआला अन्हु मिस्र के गर्वनर थे। एक बार हज़रत उमरू बिन आस रज़ियल्लाहु तआला अन्हु के साहबजादे ने एक मिस्री शख़्स के साथ दौड़ की तो वह मिस्री शख़्स आगे निकल गया। साहबजादे को गुस्सा आया। वह उस मिस्री शख़्स को कोड़े मारने लगे। मिस्री इस जुल्म की फ़रियाद लेकर हज़रत फारूके आज़म रज़ियल्लाहु तआला अन्हु की बारगाह में हाज़िर हो गया। फारूके आज़म रज़ियल्लाहु तआला अन्हु से फरियाद की कि मुझे गवर्नर के बेटे ने नाहक कोड़े मारे हैं। हज़रत फारूके आज़म रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ने फ़रमान नाफ़िज़ किया कि उमरू बिन आस अपने बेटे के साथ हाज़िर हों।

चुनांचे फ़रमाने फारूकी पाकर गवर्नर मअ बेटे के साथ हाज़िर हुए और अमीरुल मोमिनीन फ़ारूके आज़म रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ने मिस्री को हुक्म दिया कि कोड़ा ले और अपने मारने वाले को मार । उसने बदला लेना शुरू किया और फ़ारूके आज़म फरमाते जाते मारो इसको । हज़रत अनस रज़ियल्लाहु तआला अन्हु फ्रमाते हैं कि उसने इस क़द्र मारा कि हम तमन्ना करने लगे काश! अब हाथ उठा ले । जब मिस्री फ़ारिग़ हुआ तो फ़ारूके आज़म रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ने फ्रमाया अब यह कोड़ा उमरू बिन आस की चंदिया पर रख | यह वहां के हाकिम थे उन्होंने क्यों न दादरसी की (क्यों मदद न की) । बेटे का क्यों लिहाज़ किया? मिस्री ने अर्ज़ किया या अमीरुल मोमिनीन उनके बेटे ने ही मुझे मारा था इससे बदला मैं ले चुका हूं। फ़ारूके आज़म रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ने उमरू बिन आस रज़ियल्लाहु तआला अन्हु से फ़रमाया तुम लोगों ने बंदगाने ख़ुदा को कब से अपना गुलाम बना लिया? हालांकि वह मां के पेट से आज़ाद पैदा हुए थे।

हज़रत उमरू बिन आस रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ने अर्ज़ की: या अमीरुल मोमिनीन! न मुझे ख़बर हुई, न यह शख़्स मेरे पास रियादी आया। तो फारूके आज़म रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ने उन्हें माफ़ फ़रमा दिया ।

— ( अल अम्न वल – उला सफा २४५) सबक़ : सहाबए किराम रज़ियल्लाहु तआला अन्हु के अहद में हर मज़लूम की फ़रियाद सुनी जाती थी। ज़ालिम चाहे गवर्नर का बेटा ही क्यों न होता उसे सज़ा मिल जाती थी। हर शख़्स आज़ादी से रहता था। यह भी मालूम हुआ कि फारूके आज़म रज़ियल्लाहु तआला अन्हु वाकई फारूके आज़म रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ही थे। अदल व इंसाफ के बादशाह थे। आपकी जाते वाला सिफ़ात पर सारी उम्मत को फख़ व नाज़ है।

Leave a comment