
रसूलﷺ ने फरमाया अहलेबैत की मुहब्बत को लाज़िम पकड़ो तो बेशक जो शख़्स इस हाल में अल्लाह से मिला कि वो मेरे अहलेबैत को महबूब रखता था और मेरे अहलेबैत से मुहब्बत करता था तो वो हमारी शफ़ाअत के वसीले से जन्नत में दाखिल होगा उस जात की कसम जिसके कब्जे कुदरत में मेरी जान है किसी शख़्स को उसका अमल हमारे हक की माअरफत हासिल किये बगैर फ़ायदा नहीं देगा !
( मुअजम औसत तबरानी_2/360 )
( मजमउज्जवाइद_9/172 )
📚📕✍️