
*कौन है ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती सुम्मा अजमेरी रदी.*
जिसने पूरे बर्रे सगीर व हिंद को बताया *अली व फातिमा* कौन है
वो जिसने बताया *अहले बेत कौन है*
*जिसने बताया इमाम अबू हनीफा* कौन है
वो जिसने बताया *फिकाह* क्या होती है
जिसने *शाफई मालिकी हंबल* का तार्रुफ कराया
वो जिसने बताया *इमाम सज्जाद* कौन है वो जिसने बताया *सहाबी* कौन है
*ताबई और ताबे तबाई* कौन है
वो जिसने बताया *शेखैन* कौन है
वो जिसने बताया *अजवाज मोहतरात* कौन है
वो जिसने बताया *गौस ए आजम* कौन है
वो जिसने बताया *कुतुबुल मदार* कौन है
वो जिसने बताया *हुसैन दीन अस्त*
वो जिसने बताया *पंजतन पांच अस्त*
वो *जिसने बताया अली इमाम अस्त*
वो जिसने बताया *अली की मिसाल ही नही*
वो जिसने बताया *कुरआन*
सिराते मुस्तकीम है
वो जिसने बताया *मोहसिने आजम जनाबे अबी तालिब* है
वो जिसने पढ़ाया *ला इलाहा इलल्लाहु मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह*
वो जिसने बताया तेरा *रब* और तेरे *आंका मोहम्मद रसूल अल्लाह सल्लाहो अलेह वा सल्लम* तुझे कितना चाहते है
(सभी पर सलाम)
नदीम शाह अल्वी