
अली तवील कुरआन पर भी जंग करेगा
रावीयान ए हदीस, इस्हाक़ बिन इब्राहीम, मुहम्मद बिन कुदा ‘मह, जरीर बिन अब्दुल हमीद, अल्-अ’मश, इस्माईल बिन राजा बिन रबी’ह, रबी ह ।
हज़रत अबु सईद अल्-खुदरी रज़िअल्लाहु अन्हो से रिवायत है कि हम रसूलुल्लाह सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम के इंतजार में बैठे हुए थे कि आप हमारे पास तश्रीफ़ लाए, आपकी नालैन मुबारक का तस’मह टूटा हुआ था, आपने इसे हज़रत अली अलैहिस्सलाम की तरफ़ बढ़ा दिया और फरमाया, यकीनन तुम में वो आदमी मौजूद है जो लोगों से तवील ए कुरआन पर उसी तरह जंग करेगा जिस तरह उसने तंजील ए कुरआन पर जंग की है। हज़रत अबु बकर रज़िअल्लाहु अन्हो ने पूछा क्या वो मैं हूँ?, तो रसूलुल्लाह ने फरमाया, “नहीं।”
हज़रत उमर रज़िअल्लाहु अन्हो ने पूछा, क्या वो शख़्स मैं हूँ?, तो रसूलुल्लाह सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम ने फरमाया, “नहीं बल्कि वो जूते मरम्मत करने वाला है।”