
हदीस
रावीयान ए हदीस, अली बिन अल्-मुन्ज़िर, मुहम्मद इब्न फुजेल, अल-अज’लह।
हज़रत अब्दुल्लाह इब्न अल्-हुजैल, हज़रत अली अलैहिस्सलाम से रिवायत करते हैं कि आपने फरमाया कि, “मैं इस उम्मत में किसी एक फर्द को भी नहीं जानता जिसने आप मुहम्मद सल्लललाहु अलैहे व आलिही व सल्लम के बाद, मेरे सिवा, अल्लाह तआला की इबादत की हो। मैंने इस उम्मत के हर फर्द की इबादत से सात साल पहले, अल्लाह रब उल इज्ज़त की इबादत की है।”