
सबका पेशवा अली है मेरा पीर अली है*
🏴🏴🏴🏴🏴🏴🏴
*हज़रत इमाम अहमद बिन हम्बल रदिअल्लाहु तआला* *अन्हु अपनी किताब* *”फ़ज़ाइस-उस-सहाबा” में फरमाते है कि*
*हज़रत अब्दुल्ला बिन मसऊद रदिअल्लाहु तआला अन्हु* *फरमाया करते थे की हम सब(सहाबा) आपस मे कहा करते थे कि अहले मदीने में सबसे अफ़ज़ल अली बिन अबी तालिब (अलैहस्सलाम) है*
*हज़रत इमाम मालिक हज़रत सय्यिदह फ़ातिमा -उज़-ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा को सबसे अफ़ज़ल मानते थे तमाम रसूल और अम्बिया के बाद ! इस बात को सय्यिद मुहक़्क़ीक़ीन हजरत शेख अब्दुल हक़ मोहदीस देहलवी अपनी किताब “तकमील-उल-ईमान” में सफा 57/ पर कलाम बन्द किया है*
*हज़रत काब बिन ज़हीर रादियल्लाहु तआला अन्हु* *(26h) जो कि एक सहाबी-ए-रसूल सल्लाहो अलैह वा सल्लम है अपने दीवान ( bānat suʿād) में एक मनकबत लिखते है जिसमे हज़रत अली की शान में एक मिसरा कहा है जिससे उनका हज़रत अली को तफ़ज़ील देना साबित होता है जो ज़ैल में दर्ज किया जा रहा है*
*يا خير من حملت نعلا له قدم بعدا نبی*
*तर्जुमा: अये अली आप उनमे सबसे अफ़ज़ल है जो नबी सल्लाहो अलैह वा सल्लम के बाद ज़िंदा रहे*
*हज़रत अली के बारे में इमाम शाफ़ई (रादियल्लाहु तआला अन्हु)ने जो शेर लिखा है उनमे से एक मिसरा पेश किया जा रहा है*
*يا علي انت خير امام و خير هاد*
*तर्जुमा : अये अली(अस) आप सब से अफ़ज़ल इमाम और सबसे अफ़ज़ल हादी हैं*
(नोट) :*इमाम शाफ़ई के दीवान का उर्दू तर्जुमा देहली के उर्दू बाजार में मिलता है*
*अल-फिसल” में अल्लामा इब्न हाज़म (रह)लिखते है कि हज़रत इमाम हसन(अलैहस्सलाम) और हज़रत अम्मार बिन यासर(रदियल्लाहु तआला अन्हु)हज़रत अबु बकर सिद्दीक़ (रदिअल्लाह तआला अन्हु )और हज़रत उमर(रदियल्लाहु तआला अन्हु) पर हज़रत अली(अस) को तफ़ज़ील देते*
*हज़रत अबु ज़ोहरा मिश्री/(1393 h) जो कि माज़ी क़रीब के मिस्र के बहोत बड़े आलिम गुजरे है जो अपनी किताब “सीरत-ए-अबु हनीफ़ा” में फरमाते है कि सिर्फ राफ़ज़ी ही हज़रत अली (अस) को अफ़ज़ल नही मानते है बल्कि कई असहाब का भी यही अक़ीदा था जिनके नाम ज़ैल नाज़ारिश किये जा रहे है*
*असहाब-ए-रसूल अल्लाह सल्लाहो अलैह व सल्लम जो इमाम अली अलैहस्सलाम को बाद ए मोहम्मद सल्लाहों अलैह व सल्लम तमाम असहाब में अफ़ज़ल मानते थे*
*हज़रत अब्दुल्ला इब्न मसऊद* (मुज्तहिद)
*हज़रत अब्दुल्ला इब्न अब्बास*
*हज़रत अबी इब्न काब*
*हज़रत अबु ज़र गिफ़ारी*
*हजरत मिकदाद बिन अस्वद*
*हज़रत अम्मार बिन यासिर*
*हज़रत जाबिर बिन अब्दुल्ला अंसारी*
*हजरत हुजैफा यमनी* (राजदारये रसूल स व स)
*हज़रत बुरादेह*
*हज़रत अबु अय्यूब अंसारी*
*हज़रत उस्मान बिन हनीफ़ा*
*हज़रत अबु अल हैसम*
*हज़रत अब्बास इब्न अबु* *मुत्तलिब*
*हज़रत अबु तुफ़ैल आमिर इब्न वसीला व तमाम बनु हाशिम में सभी असहाब*
(रदिअल्लाहु तआला अन्हु और सभी पर सलाम )
*ताबेईन हज़रात की फ़ेहरिस्त*
*इमाम ज़ैनुलआब्दीन इब्न* हुसैन
(अस)
*इमाम मोहम्मद बाकर इब्न* *अली*(अस)
*इमाम ज़ैद बिन अली इब्न* *हुसैन* (अस) (उस्ताद -ए -अबु हनीफ़ा )
*हज़रत इमाम जाफर अल* *सादिक़* (अस)
*हज़रत मोहम्मद बिन हनफिया* (अस)
*हज़रत उमर बिन अब्दुल अजीज*( रदि)
*हज़रत खालिद इब्न सईद इब्न आस*( रदी)
————————————
*क्या इन्हें भी अहले सुन्नत से निकालेंगे*???