
हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम और चार परिन्दे
हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने एक रोज़ समुंद्र के किनारे एक आदमी मरा हुआ देखा । आपने देखा कि समुंद्र की मछलियां उसकी लाश को खा रही हैं। थोड़ी देर बाद फिर परिन्दे आकर उस लाश को खाने लगे। फिर आपने देखा कि जंगल के कुछ दरिन्दे आये और वह भी लाश को खाने लगे। आपने यह मंज़र देखा तो आपको शौक हुआ कि आप मुलाहज़ा फ़रमायें कि मुर्दे किस तरह ज़िन्दा किये जायेंगे। चुनांचे आपने खुदा से अर्ज़ कियाः इलाही! मुझे यकीन है कि तू मुर्दो को ज़िन्दा फ़रमायेगा और उनके अज्ज़ा दरियाई जानवरों, परिन्दों और दरिन्दों के पेटों से जमा फरमायेगा। लेकिन मैं यह अजीब मंज़र देखने की आरजू रखता हूं। ख़ुदा ने फ़रमायाः अच्छा ऐ खलील! तुम चार परिन्दे लेकर उन्हें अपने साथ हिला लो ताकि अच्छी तरह उनकी शिनाख्त हो जाये। फिर उन्हें ज़बह करके उनके आज़ा एक
दूसरे से मिला जुलाकर उनका एक-एक हिस्सा एक-एक पहाड़ पर रख दो। फिर उनको बुलाओ और देखो वह किस तरह जिन्दा होकर तुम्हारे पास दौड़ते हुए आते हैं।
चुनांचे हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने मोर, कबूतर, मुर्गा और कौवा यह चार परिन्दे लिये और उन्हें जबह किया। उनके पर उखाड़े और उन सबका कीमा करके और आपस में मिला जुलाकर इस मजमूए के कई हिस्से किये । एक-एक हिस्सा एक एक पहाड़ पर रख दिया और सर सबके अपने पास महफूज़ रखे। फिर आपने उनसे फरमायाः चले आओ! आपके फ़रमाते • ही वह आज़ा उड़े। हर-हर जानवर के आज़ा अलग-अलग होकर अपनी तरकीब से जमा हुए और परिन्दे की शक्ल बनकर अपने पांव से दौड़ते हुए हाज़िर हुए। अपने अपने सरों से मिलकर पहले की तरह मुकम्मल होकर उड़ गये। (कुरआन करीम पारा ३ रुकू ३, खज़ाइनुल इरफ़ान सफा ६६)
सबक : खुदा तआला बड़ी कुदरत व ताक़त का मालिक है। कोई डूब कर मर जाये और उसे मछलियां खा जायें या जलकर मरे और राख हो जाये। या किसी को दरिन्दे परिन्दे और दरियाई जानवर थोड़ा-थोड़ा खा जायें और उसके आज़ा बिखर जायें। खुदाए बरतर व तवाना फिर भी उसे जमा फ़रमाकर ज़रूर ज़िन्दा फ़रमायेगा । बारगाहे खुदा तआला की हाज़री से उसे फ़रार नहीं। यह भी मालूम हुआ कि मुर्दे सुनते हैं । वरना खुदा अपने खलील से यह न फ़रमाता कि उन मुर्दा और कीमा शुदा परिन्दों को बुला । हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने बहुक्मे इलाही उन मुर्दा परिन्दों को बुलाया और वह मुर्दा परिन्दे आपकी आवाज़ को सुनकर दौड़ पड़े। यह परिन्दों की समाअत (सुनना) है। जो अल्लाह वाले हैं उनकी समाअत (सुनना) का आलम क्या होगा? यह भी मालूम हुआ कि उन परिन्दों को जिन्दा तो खुदा ही ने किया लेकिन यह ज़िन्दगी तुम्हें मिली इब्राहीम अलैहिस्सलाम के बुलाने और उनके लब हिलाने से । गोया किसी अल्लाह वाले के लब हिल जायें तो खुदा काम कर देता है। इसीलिये मुसलमान अल्लाह वालों के पास जाते हैं ताकि उनकी मुबारक और कुबूल होने वाली दुआओं से अल्लाह हमारा काम कर .दे।