
तक़ीउद्दीन
( 1526 1585 ई.) तक़ीउद्दीन सोलहवीं शताब्दी के महान जीनीयस माने जाते हैं। सुनहरे इस्लामी युग के वह अंतिम वैज्ञानिक हैं जिन्होंने भौतिकी और भूगोल में परीक्षणों के साथ ऐसी-ऐसी चीज़ों का अविष्कार किया कि सुनकर विश्वास करना मुश्किल होता है। उनका जन्म 1526 ई० में सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में हुआ। तकीउद्दीन द्वारा निर्मित एक यंत्र प्रारम्भिक शिक्षा वहीं प्राप्त की। वह संसार के प्रथम वैज्ञानिक हैं जिन्होंने स्टीम टर्बाइन (Steam Turbine) और भाप का इंजन (Steam Engine) बनाया जिसका श्रेय आज जेम्स वॉट को दिया जाता है। वह स्प्रिंग के प्रयोग से अच्छी तरह परिचित थे इसलिए पहली जेब घड़ी के अलावा अलार्म घड़ी और बड़े स्प्रिंग से स्वचालित खगोलिक घड़ी भी बनाई। उन्होंने पहली बार ऐसी घडियों का अविष्कार किया जिनमें मिनट के अलावा सेकण्ड का भी पता चलता था।
भौतिकी में अपने परीक्षणों द्वारा उन्होंने छाया (Reflection) को सिद्ध किया और प्रकाश की गति का पता लगाया। खगोल विद्या के परीक्षणों के लिए उन्होंने तुर्की की राजधानी इस्तम्बूल में अलदीन वैद्यशाला बनाई जहाँ उन्होंने कोण की दूरी नापने का यंत्र (Sextant) बनाया, वहाँ उन्होंने खगोल विद्या सम्बंधी कई यंत्र तैयार किये। उन्होंने सोलहवीं शताब्दी की में बिल्कुल सही जंत्री भी बनाई। 1585 ई. में तुर्की की राजधानी इस्तम्बूल इस महान वैज्ञानिक ने आखिरी सांस ली। )
*****