
खुत्बा ऐ गदीर
1) जब रसूल ऐ खुदा पर आयत नाजिल हुई पैग़ाम पहुंचाने की तो उन्होंने सबको गदीर के मैदान मे रुका दिया
2) फिर रसूल ऐ खुदा ने हुक्म दिया के जो लोग आगे चले गए है उन्हें पीछे बुलाया जाए और जो पीछे रह गए है उनका इंतजार किया जाए
3) फिर उन्होंने ने जनाबे सलमान को हुक्म दिया के एक मिम्बर बनाओ जिस पर से वो अपना ऐलान कर सके
4) रिवायत में है की इतनी ज्यादा गर्मी थी के लोग अपने लिबास को अपने पैरों के नीचे दबा कर बैठे थे
5) रिवायत में है के 18 जिलहज को रसूल ऐ खुदा ने गदीर के मैदान में तकरीबन 5 घंटे गुजारे और लोगो को समझाया
6) और तकरीबन उन्होंने 100 आयतो की कुरान ऐ पाक से तिलावत की और यहाँ तक के 73 बार उन्होंने लोगों को सख्ती के साथ समझाया फिर रसूल ऐ खुदा ने अपना खुत्बा अल्लाह की हम्द ओ सना के बाद कुछ इस तरह से शुरू किया
वो वक्त बहुत जल्द आएगा जब में तुम्हारे दरमियान से चला जाऊंगा मैं तुम्हारे दरमियान दो चीज़ें छोड़े जा रहा हूं एक अल्लाह की किताब दूसरी मेरी इतरत मेरी अहले बेत है अगर इन दोनो से मुतममस्सिक रहोगे तो हरगिज गुमराह ना होगे यहां तक के हौज़ ऐ कौसर पे मुझसे आ मिलोगे फिर रसूल ऐ खुदा ने कहा क्या मुझे तुम सब पर उतना हक नही है जितना तुम सब को खुद पर है सारे मुसलमानों ने रोते हुए कहा या नबी ऐ खुदा आपको बिलकुल हक है
फिर रसूल ऐ खुदा ने मौला अली के हाथ को उठाया और कहा °°°जिस जिस का में मौला उस उस का अली मौला°°° ऐ अल्लाह उससे मुहब्बत कर जो अली से मुहब्बत करता है और उससे दुश्मनी रख जो अली से दुश्मनी रखता है
1 SAHIH TIRMIDHI V-2 PG298/V-5 PG-63
2 SUNAN IBN MAJA V-1 PG12,13
3 KHASAIS BY AL NISAI PG4,21
4 AL MUSTADRAK BY AL HAMIM V-2 PG-129/V-3 PG109,110,116,371