सय्यदना अली से बुग्ज़ रखने वालों पर हराम है ज़मीन पर चलना
अब्दुल्लाह इब्ने अब्बास रदिअल्लाहो अन्हो रिवायत करते हैं
हुजूर नबी ए करीम सल्लल्लाहो अलैहे वा आलेही वा सल्लम ने इरशाद फ़रमाया ऐ अली अल्लाह ने तुम्हारा निकाह फ़ातिमा से किया है इस निकाह का महेर ज़मीन को क़रार दिया है चुनांचे जो तुमसे बुग्ज़ रखते हुए ज़मीन पर चले तो उसका इस (ज़मीन) पर चलना हराम है
हवाला कुतुब ए अहलेसुन्नत मुसनद उल फ़िरदोस 5/319