हृदीस शरीफ़ : फज्र और इशा की नमाज़ की फ़ज़ीलत
हज़रत बुरैदा रज़ियल्लाहु अन्हू फ़रमाते हैं के रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम ने अँधेरे में (फज्र और इशा की नमाज़ के लिए) मस्जिद में जाने वालों को खुशखबरी दी है के क़यामत के दिन उनके लिए मुकम्मल नूर होगा।
अबू दाऊद शरीफ 558