चुगली और गीबत करने
अल्लाह के नबी ने फ़रमाया जब मेरे रब्ब ने मुझे मेराज कराई तो मै ऐसे लोगो के पास से गुज़रा के उन के तांबे के नाखून थे और वोह उन के ज़रिए अपने चेहरों और सीनो को नोच रहे थे मै ने कहा ऐ जिब्राईल ! ये कौन लोग है? उसने कहा ये वोह लोग है जो लोगों का गोश्त खाते थे और उन की इज़्ज़तो के साथ खेलते थे (यानि चुगली और
गीबत करते थे)
(मुसनद अहमद #10580/सही)