
आपकी विलादत 242 हिजरी सन 816 ईसवीं ईद के दिन सोमवार को सुबह हुई। आपकी उम्र शरीफ 596 साल 16 दिन 6 घंटे। आपकी विलादत के 229 साल बाद हुज़ूर गौसे आज़म की विलादत हुई। और 295 साल बाद हुज़ूर ख्वाजा गरीब नवाज़ की विलादत हुई। और सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की विलादत 466 साल बाद हुई। इस तरह “” मदारूलआलमीन “” का दौर लंबा रहा। हुज़ूर गौसे आज़म की उम्र 90 साल। ख्वाजा गरीब नवाज़ की उम्र 96 साल। सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की उम्र 100 साल। हुज़ूर गौसे आज़म के विसाल के बाद हुज़ूर मदारूलआलमीन 277 साल तक दुनिया में हयात रहे। और ख्वाजा गरीब नवाज़ के विसाल के बाद आप दुनिया में 205 साल तक हयात रहे। और सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी के विसाल के बाद “मदारूलआलमीन “दुनिया में 30 साल हयात रहे। इस तरह सैय्यद बदीउददीन जिन्दा शाह मदार अलैहिररहमा का विसाल 838 हिजरी में हुआ। सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी आपके साथ 12 साल तक रहे आप दोनों ने एक साथ हज भी अदा किया। और बाबा रतन हिन्दी उर्फ “जूबैर” (भटिन्डा) जो सहाबी ए रसूल थे। उनसे मुलाकात भी की। इस तरह से हुजूर मदारूलआलमीन और सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी “” **ताबई”” **। बुजुर्ग हुए।
