हज़रत इमाम मेहंदी अलैहिस्सलाम
हज़रत अब्दुल्लाह बिन मसूद रदियल्लाहो अन्हो से रिवायत है के हुज़ूर नबी ए अकरम सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम ने फ़रमाया :
दुनिया उस वक़्त तक ख़त्म न होगी जब तक के मेरे अहलेबैत में से एक शख़्स अरब का बादशाह न हो जाए
जिस का नाम मेरे नाम के मुताबिक़ (यानि मुहम्मद) होगा
तिर्मिज़ी 04/505
अबु दाऊद
अहमद बिन हंबल
4/106 रक़म 4282