_________________
🌴हज़रते इब्ने उमर रजियल्लाहु तआ़ला अन्हुमा ने कहा कि * हज़रते रसूल ए करीम अलैहिस्सलातो वस्ससलाम* ने फरमाया कि जिस शख्स को मस्जिद मे जुमआ के दिन ऊंध आये तो उसको चाहिए कि अपनी जगह बदल दे।
(📚तिरमिजी,
अनवारुल हदीस107)
🌴हज़रते अनस रजियल्लाहु तआ़ला अन्हु ने फरमाया कि हुजूर सल्लल्लाहु तआ़ला अलैहि वसल्लम सख्त जाड़े के जमाने में जुमआ की नमाज सवेरे पड़ते और सख्त गर्मी के दिनों में देर से पढ़ते।(बुखारी शरी़फ)
(📚इब्ने माज़ा,
अनवारुल हदीस पेज न.107 )