✒ जन्नत और जहन्नुम किन चीज़ों से घिरी हुई है…?
🖊 रसूले करीम हज़रत मुहम्मद ﷺ ने ईरशाद फरमाया की :- जहन्नुम ख्वाहिश(तमन्नाओ) से घिरी हुई है और जन्नत तक़लीफ़ देने वाली बातों से घिरी हुई है…
✍🏻 लिहाज़ा मुसलमानो अगर कुछ तक़लीफ़ पेश आये तो सब्र किया करें और सब अल्लाह की रज़ा पर छोड़ा करे…और नफ़्स,ख्वाहिशों से बचे की ये जहन्नुम को घेरे जो बढ़ी ख़तरनाक़ बला है…
🖋📚 :-
【सहीह बुखारी जिल्द- 2, हदीस-6497】