
हुजुर स ने फरमाया अली अ के दुश्मन का इस जमीं पे चलना और इस जमीं से फायदा उठाना हराम है
अब्दुल्ला इब्न ए अब्बास रजिअल्लाह अन्हो रिवायत करते हैं
हुजुर नबी ए अकरम (स) ने इरसाद फरमाया
ए अली अल्लाह ने तुम्हारा निकाह फातिमा से किया है
और इस निकाह का महेर जमीन को करार दिया है
चुनांचे जो तुमसे बुग्ज रखते हुए इस जमीं पर चले तो
उसका इस जमीं पर चलना हराम है
👇👇हवाला
📚मुस्नद अल फिरदौस 5/319