♥हदीस:- हजरत बीबी आयशा रदियल्लाहु तआला अन्हु का बयान है कि मेरे पास एक औरत अपनी दो बेटियों के साथ आई और भीक माँगने लगी तो उसने मेरे पास एक खजुर के सिवा कुछ नही पाया तो मैने वही एक खज़ूर उसको दे दी। तो उसने उस खजूर को अपनी दोनो बेटियों के दरमियान तक़सीम कर दिया और खुद नही खाया। फिर वह खड़ी हुई और घर से बाहर चली गई। उसके बाद रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम मकान मे दाखिल हुए तो मैने ये माजरा आप से बयान किया तो
आप ने फरमाया कि “जो शख्स इन बेटियों के साथ आज़माईश मे डाला गया और उसने अपनी बेटियों के साथ बेहतरीन सुलूक किया तो यह बेटियाँ उसके लिए जहन्नम से पर्दा बन जाएंगी”।
📚(मिश्कात, जिल्द 2, सफ़ा 421)