औरत और पर्दा

☆औरत और पर्दा

♥हदीस : रसुलल्लाह (सलल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) फरमाते है..!!
“आए लोगो! अपनी औरतो को सिंगार वाला लिबास पहनकर गैर महरमो के सामने निकलने से मना करो,”

(इब्ने मजा,)

✿हदीस : रसुलल्लाह (सलल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने इरशाद फरमाया–
“अपने शौहर के सेवा दुसरो के लिए जिनत के साथ दामन घसीटते हुवे (इतराकर) चलने वाली औरत क्यामत के अंधेरो की तरह है, जिसमे कोई रौशनी न हो”

(तिर्मिजी शरिफ, जिल्द-1, बाब-791, हदीस-1166, सफा-597,)

*जो औरत गैर मर्दो पर अपनी जिनत जाहीर करने के लिए दामन घसीटते हुवे चलेगी क्यामत के दिन ओ नुर से महरूम और अंधेरे मे होगी”

– (तिर्मीजी शरिफ, जिल्द-2, सफा-1175,)

♥अल कुरआन : “आए इमान वालो! अपनी औरतो से कह दो की अपनी नजर बचा कर रहे और अपनी शर्मगाह की हिफाजत करे और अपने सिंगार को जाहीर न करे सिवा उतना जितना खुला रहता है और दुपट्टे अपने सिनो पर डाले रखे, और अपना सिंगार जाहीर न करे सिवा अपने शौहर पर”

(सुरह नुर : आयत-31,)

♥अल कुरआन “आए औरतो! अपने घरो मे ठहरी रहो और जमाना-ए-जाहीलियत की तरह अपने आपको दिखाती न फिरो,
नमाज कायम करो और जकात अदा करो अल्लाह और उसके रसुलल्लाह (सलल्लल्लाहु अलैही वसलल्लम) के हुक्मो की पाबन्दी करो”

(सुरह अहजाब : आयत-33,)

♥अल कुरआन : “आए रसुलल्लाह (सलल्लल्लाहु अलैही वसलल्लम) अपनी बिवीयां और बेटीयों और मुस्लमान औरतों से फरमा दो के अपनी चादरों का एक हिस्सा अपने मुंह पर डाले रखे”
(सुरह-ए-अहजाब, आयत-59,)
….
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
शेअर करके सद्का ऐ जारिया रवां करने में हिस्सेदार बनें
दुआओं 🤲🏻 में याद रखियेग

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s