*💎हदीस : – रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमायाः ” मुहब्बत करने वाली , ज़्यादा बच्चे पैदा करने वाली औरतों से शादी करो क्योंकि मैं तुम्हारी वजह से उम्मतों पर फ़खर करूंगा ।**_📚मिश्कात शरीफ़ जिल्द 2 , पेज 267_**💎हदीस : – रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमायाः ” और न उनसे निकाह करो उनके माल की वजह से कि अनकरीब उनके माल उनको सरकश बना देंगे लेकिन उनसे दीनदारी की वजह से निकाह करो और ज़रूर काली कलूटी , नाक कटी अफ़ज़ल होती है दूसरी खूबसूरत गैर दीनदार औरतों से ।**_📚इब्ने माजा पेज 133 )_**💎हदीस : – रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमायाः ” औरतों से महज़ उनके हुस्न की वजह से शादी न करो इसलिए कि जल्द ही उनका हुस्न उनको बर्बाद कर देगा ।**_📚इब्ने माजा पेज 133_**💎हदीस : – रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमायाः ” मोमिन के लिए तकवे के बाद नेक बीवी से बढ़कर कोई चीज़ नहीं कि शौहर उससे जो कहे वह उसकी फरमाबरदारी करे । जब शौहर उसकी तरफ़ देखे तो वह उसको खुश कर दे और अगर शौहर किसी बात पर कसम खाये तो वह उसको पूरी करे और अगर शौहर गायब हो तो उसकी गैर मौजूदगी में अपनी ज़ात और शौहर के माल में खैर ख़्वाही करे ।**_📚इब्ने माजा पेज 133_*