📖हदीस शरीफ
*☄️रात के वक़्त कुत्ते भोंकने या गधे की आवाज़ सुनो*
रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया जब तुम रात के वक़्त कुत्ते भोंकने या गधे की आवाज़ सुनो तो अल्लाह की पनाह मांगो क्यों के वो ऐसी मख्लूक़ देखते हैं जो तुम नहीं देखते और बिस्मिल्लाह पढ़ कर दरवाज़ा बंद कर दो क्यों के शैतान वो दरवाज़ा नहीं खोलता जिसे बिस्मिल्लाह पढ़ कर बंद किया गया हो मटके और बर्तन ढांप दिया करो और मश्किजो के मुँह बंद कर दिया करो
*📚सिलसिला सहीहा , हदीस 273)*