💫 अहादीस ए मुबारका मे ऐसी बहुत सी चीजों के बारे मे बताया गया है, जिनके खाने से जिस्मानी कुव्वत मे इजाफा होता है! जिस्म हमेशा सेहतमंद और चुस्त रहता है! और खास कर मर्दो की कुव्वते बाह मे तरक्की होती है!
📚 हदीस : उम्मुल मोमीनिन हजरत आइशा सिद्दीका रदि अल्लाहु तआला अन्हा से रिवायत है…….
“रसुल-ए-अकरम ﷺ ने इर्शाद फर्माया…..”
💫 “शहद से बढकर कोई दवा नही!” (यानी हर बिमारी के लिये शहद बेहतरीन इलाज है!)
👉🏻 शहद के बेशुमार फायदे है! शहद मे हजारो फुलो का रस होता है! अगर पुरी दुनियॉ के तमाम हकीम व डॉक्टर मिल कर भी ऐसा रस तैय्यार करना चाहे तो लाख कोशीश करले वह ऐसी चीज तैय्यार नही कर सकते! यह अल्लाह रब्बुल इज्जत का अपने हबीब ﷺ के सदके मे खास करम है की वह छोटी-छोटी मक्खीयॉ से अपने बंदो के लिये ऐसी बेहतरीन और नफा बख्श चीज तैय्यार करवाता है!
📚 हदीस : हजरत अब्दुल्लाह बिन अब्बास रदि अल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत है…….
💫 “हुजुरे अक्दस ﷺ को पीने की चीजों मे सब से ज्यादा दुध पसंद था!”
📚 हदीस : उम्मुल मोमीनिन हजरत आइशा सिद्दीका रदि अल्लाहु तआला अन्हा ने इर्शाद फर्माया……
💫 “हुजूर ﷺ खजुर, मक्खन, और दही मिला कर खाते थे! और यह आपको बहुत पसंद था!”
(तिनो चिजे बराबर मात्रा मे मिलाकर हलवा सा बना ले)📚 हदीस : “रसुलुल्लाह ﷺ (अक्सर) खजुर को मक्खन के साथ खाया करते!”
📚 हदीस : हजरत अब्दुल्लाह बिन जाफर रदि अल्लाहु तआला अन्हु “शमाइले तिर्मीजी” से रिवायत है…….
💫 “हुजुर ﷺ तर खजुर (पेंड खजुर) के साथ खरबुजा मिलाकर तनावुल फर्माते!”
📚 हदीस : हजरत अनस रदि अल्लाहु तआला अन्हु फर्माते है
💫 “रसुलुल्लाह ﷺ कद्दु शरीफ पसंद फर्माते थे! जब आपके लिये खाना लाया जाता या आप खाने के लिये बुलाए जाते तो मै तलाश करके कद्दु शरीफ आपके सामने रखता था क्योकी मुझे इल्म था की आप उसे पसंद करते है! को मक्खन के साथ खाया करते!”
📕 (शमाइले तिर्मीजी)
📚 हदीस : हजरत उमर फारूख रदि अल्लाहु तआला अन्हु फर्माते है……..
💫 “रसुल्लाह ﷺ ने इर्शाद फर्माया”……..
“जैतुन (Olive Oil) का तेल खाया करो और बदन पर भी लगाया करो! क्योकी वह मुबारक दरख्त से निकलता है!”
📚 हदीस हुजूर ﷺ इर्शाद फर्माते है……..
💫| “मसुर और जैतुन सालेहिन की गिजा है! मसुर से दिल नर्म और बदन हल्का रहता है! और शहवत ऐतेदाल पर रहती है!”